Asian Games 2018 Live: भारत को दिन का दूसरा स्‍वर्ण, रोइंग के बाद टेनिस में रोहन-दिविज की जोड़ी ने जीता सोना

जकार्ता: एशियन गेम्‍स 2018 में भारत ने शुक्रवार को दूसरा स्‍वर्ण हासिल किया है. टेनिस के पुरुष डबल्‍स मुकाबले में रोहन बोपन्‍ना और दिविज शरन की जोड़ी ने कजाकिस्‍तान के अलेक्‍जेंडर बबलिक और डेनिस येवसेयेव को 6-3, 6-4 से पराजित किया. भारत का एशियन गेम्‍स में यह छठा स्‍वर्ण है. इससे पहले, रोइंग इवेंट में शुक्रवार को भारत ने एक स्‍वर्ण सहित तीन पदक जीतकर अच्‍छी शुरुआत की थी. रोइंग की क्‍वाड्रुपल स्‍कल्‍स इवेंट में स्‍वर्ण सिंह, दत्‍तू भोकानल, ओमप्रकाश और सुखमीत सिंह ने देश को स्‍वर्ण पदक का तोहफा दिया.  भारत की ओर से आज पहला कांस्‍य रोइंग की लाइटवेट सिंगल्‍स स्‍कल्‍स इवेंट में दुष्‍यंत चौहान ने हासिल किया. इसके बाद, रोइंग के ही डबल्‍स स्‍कल्‍स इवेंट में भारत के रोहित कुमार और भगवान सिंह ने देश को कांस्‍य पदक दिलाया. शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में भारत की हीना सिद्धू ने कांस्‍य पदक जीता. भारतीय तीरंदाजी (आर्चरी) टीम ने यहां अच्छा प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को तीरंदाजी में कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पुरुष हैंडबॉल के ग्रुप मुकाबले में भारत ने पाकिस्‍तान को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 28-27 से पराजित किया.

रोइंग ने भारत ने दो कांस्‍य भी जीते
भारत के दुष्यंत ने एशियन गेम्‍स के छठे दिन शुक्रवार को भारत की झोली में कांस्‍य पदक डालकर दिन की अच्छी शुरुआत की. दुष्यंत ने नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर यह पदक जीता. फाइनल में दुष्यंत ने इस स्पर्धा को समाप्त करने में 7 मिनट और 18.76 सेकेंड का समय लगाते हुए कांस्य पर निशाना साधा. दुष्यंत ने 2014 में भी एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया था. हालांकि, इस बार उनका समय पिछले एशियाई खेलों से बेहतर है. उन्होंने इंचियोन में 2014 में हुए एशियाई खेलों में इस स्पर्धा को 7 मिनट और 26.27 सेकेंड में पूरा किया था. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी ह्यूनसु पार्क ने जीता. उन्होंने 7 मिनट और 12.86 सेकेंड का समय लिया. इसके अलावा, हांगकांग के चुन हिन चियु ने 7 मिनट और 14.16 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक पर कब्जा जमाया. रोइंग के डबल्‍स स्‍कल्‍स इवेंट में भारत के रोहित कुमार और भगवान सिंह ने देश को कांस्‍य पदक दिलाया है. रोइंग में भारत का यह दिन का दूसरा पदक रहा.

Related Articles

Back to top button