लंच ब्रेक तक भारत मजबूत, एक विकेट खोकर बनाए 82 रन

तीन मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीमें टेस्ट के दंगल में आमने-सामने हैं. पहला मैच आज यानी 25 नवंबर गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. वहीं न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है. दिन का पहला सत्र भारत के नाम रहा. मेजबान टीम ने मयंक अग्रवाल के रूप में अपना पहला विकेट 21 रनों के कुल स्को पर ही खो दिया था. इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को आगे बढ़ाया और लंच ब्रेक तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. इस बीच गिल ने अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. गिल और पुजारा के बीच लंच ब्रेक तक 61 रनों की साझेदारी हुई.

Related Articles

Back to top button