मयंक ने जड़ा अर्द्धशतक, श्रेयस अय्यर ने की सधी हुई शुरुआत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबला का आज पहला दिन है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था जो कि ड्रॉ पर छूटा था।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। टीम में विराट कोहली की वापसी के अलावा जयंत यादव और मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है। वहीं अजिंक्य राहणे, ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।

इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी कोहनी में चोट के कारण दूसरे टेस्ट बाहर हुए हैं। उनकी जगह टॉम लाथम टीम की अगुआई कर रहे हैं।

दोनों टीमों का प्लेइंल XI-

भारत- मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल।

Related Articles

Back to top button