भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st T20I, लाइव क्रिकेट स्कोर: एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, एरॉन फिंच 0 पर आउट

आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत के साथ जारी पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट पर 126 रन पर रोक दिया। आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां खेले जा रहे पहले टी-20 क्रिकेट मैच में भारत को सात विकेट पर 126 रन पर रोक दिया। भारत के लिए लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 50, महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 29 और कप्तान विराट कोहली ने 24 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की ओर से नाथन कल्टर नाइल ने सर्वाधिक तीन और जेसन बेहरनडोर्फ , एडम जम्पा तथा पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिए।

मैच की बात करें तो आस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब इस मैच से टी-20 में पदार्पण कर रहे हैं। भारत के लिए मयंक मारकंडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। भारत ने शिखर धवन को आराम दिया है और उनकी जगह लोकेश राहुल को अंतिम एकादश में शामिल किया है। विजय शंकर भी अंतिम एकादश से बाहर हैं। शंकर की जगह मारकंडे पदार्पण करेंगे। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है।

यहां पढ़ें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st T20I, लाइव क्रिकेट स्कोर –

21:01 IST 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/2, तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने चौका जड़ा।

20:58 IST एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, एरॉन फिंच 0 पर आउट। जसप्रीत बुमराह के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर फिंच चकमा खा गए। LBW आउट होकर फिंच पवेलियन लौट गए।

20:57 IST 5 के स्कोर पर भारत को मिली पहली सफलता, स्टोयनिस 1 रन बनाकर रन आउट। स्टोयनिस से ओपनिंग ऑस्ट्रेलिया के काम नहीं आई और चहल ने उमेश के थ्रो पर रन आउट कर दिया।

20:54 IST 5 के स्कोर पर भारत को मिली पहली सफलता, स्टोयनिस 1 रन बनाकर रन आउट

20:50 IST दूसरे छोर से स्पिन गेंदबाजी। चहल आए हैं दूसरा ओवर लेकर।

20:49 IST चौका! पहले ओवर की पांचवी गेंद पर शॉर्ट ने चौका जड़ा। इस ओवर से केवल यही चार रन आए।

20:48 IST लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया, स्टोयनिस और डॉर्सी शॉर्ट क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया ने ओपनिंग में बड़ा बदलाव करते हुए फिंच की जगह स्टोयनिस को ओपनिंग के लिए उतारा है। भारत की तरफ से बुमराह आए हैं गेंदबाजी के लिए।

20:38 IST आस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट पर 126 रन पर रोक दिया। भारत के लिए लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 50, महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 29 और कप्तान विराट कोहली ने 24 रन बनाए।

20:31 IST छक्का! धोनी ने 32 गेंदों की पारी में पहली बार कोई बाउंड्री लगाई।

20:22 IST भारत को 5 रन वाइड के मिलेंगे। रिचर्डसन दिशा से भटके और गेंद विकेटकीपर को छकाते हुए बाउंड्री से बाहर चली गई।

20:18 IST 109 के स्कोर पर भारत का सातवां विकेट गिरा, उमेश यादव 2 रन बनाकर आउट। पैट कमिंस ने किया LBW आउट।

20:14 IST 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104/6

20:09 IST 100 के स्कोर पर भारत को लगा छठा झटका, क्रुणाल पांड्या 1 रन बनाकर आउट। कुल्टर नाइल ने तीसरा विकेट अपने नाम किया।

20:05 IST 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 95/5, भारतीय टीम काफी दबाव में है। पंत के रन आउट के बाद से शुरू हुआ विकेट गिरने का सिलसिला खत्म ही नहीं हुआ। 15वें ओवर में जांपा ने केवल एक रन ही दिया।

20:00 IST 94 के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी, कार्तिक 1 रन बनाकर बोल्ड। कार्तिक आगे निकलकर खेलना चाहते थे। लेकिन कुल्टर नाइल ने उन्हें बोल्ड कर दिया। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं क्रुणाल पांड्या।

19:57 IST 92 के स्कोर पर भारत चौथा विकेट गिरा, केएल राहुल 50 रन बनाकर आउट। केएल राहुल बड़ा शॉट मारना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले के नीचे किनारे से लगती हुई फिंच के हाथों में चली गई।

19:53 IST केएल राहुल ने जड़ा टी20 करियर का 5वां अर्धशतक, भारत का स्कोर 100 के करीब

19:47 IST 80 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 3 रन बनाकर रन आउट। पंत ने आगे निकल शॉट खेला लेकिन बेहरनडॉर्फ ने शानदार फील्डिंग की और पंत को रन आउट होकर जाना पड़ा। अब एमएस धोनी आए हैं बल्लेबाजी के लिए।

19:41 IST छक्का! केएल राहुल ने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर पारी का पहला छक्का जड़ा। भारत का स्कोर 76/2, अब गेंदबाजी के लिए आए हैं डॉर्सी शॉर्ट।

19:40 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं ऋषभ पंत। पंत ने पहली ही गेंद पर स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड चौका मारना चाहा।

19:39 IST 69 के स्कोर पर भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट। एडम जांपा ने लिया विकेट। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे कोहली लेकिन गेंद सीधे कुल्टर नाइल के हाथों में गई।

19:37 IST विराट और केएल राहुल के बीच 33 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।

19:36 IST 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 65/1, केएल राहुल औऱ विराट कोहली पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

19:29 IST चौका! केएल राहुल ने जांपा को स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड चौका जड़ा। 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/1, अब पैट कमिंस आए हैं गेंदबाजी के लिए।

19:28 IST पावर प्ले के बाद अब गेंदबाजी के लिए आए हैं एडम जांपा।

19:26 IST चौका! पावर प्ले की आखिरी गेंद पर राहुल ने धमाकेदार शॉट जड़ा। चार रन मिले। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 49/1

19:24 IST चौका! छठे ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली ने कुल्टर नाइल को डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा।

19:23 IST चौका! विराट कोहली ने 5वें ओवर की पांचवी गेंद पर डीप वैकवर्ड प्वाइंट पर चौका जड़ा। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38/1

19:20 IST चौका! राहुल के बाद अब कप्तान कोहली ने भी बेहतरीन डाउन द ग्राउंड चौका जड़ा। भारत 32/1

19:18 IST चौका! राहुल ने एक बार फिर से एक कमाल का शॉट जड़ा। गेंद डीप एक्स्ट्रा कवर से चौके के लिए गई। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26/1

19:16 IST चौका! केएल राहुल के बल्ले से निकला पारी का तीसरा चौका। राहुल ने स्क्वायर ऑफ द विकेट बेतरीन चौका जड़ा।

19:14 IST तीसरे ओवर से मात्र 3 रन और भारत ने रोहित के रूप में एक बड़ा विकेट गंवाया। स्कोर 15/1

19:13 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं कप्तान विराट कोहली।

19:12 IST 14 के स्कोर पर भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट। बेहरनडॉर्फ की गेंद पर जांपा ने लपका एक आसान सा कैच।

19:09 IST चौका! दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने फाइन लेग पर एक और चौका जड़ा। भारत का स्कोर 12/0

19:07 IST चौका! केएल राहुल ने फाइन लेग पर एक बेहतरीन चौका जड़ा।

19:05 IST पहले ओवर से केवल एक रन आया। दूसरा ओवर लेकर आए हैं रिचर्डसन।

19:00 IST भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर आए हैं ओपनिंग के लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेसन बेहरनडॉर्फ आए हैं गेंदबाजी के लिए।

18:40 IST भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (कीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, उमेश यादव, मयंक मारकंडे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

18:40 IST ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (कप्तान), डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब (कीपर), एश्टन टर्नर, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, झाई रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम ज़म्पा।

18:30 IST ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

Related Articles

Back to top button