Home » बरसात की भेंट चढ़ा भारत-दक्षिण अफ्रीका का पहला T20 मैच, टॉस भी नहीं हो सका

बरसात की भेंट चढ़ा भारत-दक्षिण अफ्रीका का पहला T20 मैच, टॉस भी नहीं हो सका

धर्मशाला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाने वाला तीन मैच की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। लगातार बरसात होने से मैदान सूख नहीं पाया और टॉस तक नहीं हो सका। मैदान में काफी पानी भर गया था। मैदानकर्मियों ने हालांकि पानी निकालने की पूरी कोशिश की जिससे खेल हो सके। धर्मशाला में शनिवार दोपहर बारिश हुई थी और रविवार को दोपहर से भी बारिश जारी रही। दोपहर करीब तीन बजे बारिश रुक गई, लेकिन कुछ समय बाद फिर झड़ी लग गई। दूसरा मैच 18 सितंबर को चंडीगढ़ में खेला जाएगा। भारत पिछले दिनों वेस्टइंडीज को उसी के घर में सीरीज 3-0 से हराने में सफल रहा था। दूसरी ओर, इंग्लैंड में आयोजित वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाए दक्षिण अफ्रीका की उस महाकुंभ के बाद यह पहली सीरीज है। भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान विकेटकीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक हैं।

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म