Home » पीएसएल में भारतीय खिलाड़ियों को आमंत्रित करना चाहते हैं अफरीदी

पीएसएल में भारतीय खिलाड़ियों को आमंत्रित करना चाहते हैं अफरीदी

कराची: पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान सुपर लीग( पीएसएल) टी-20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए.अफरीदी ने लाहौर में अपने फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें पता है कि भारतीय खिलाड़ियों का अनुबंध उन्हें विदेशी टी-20 लीग में खेलने की मंजूरी नहीं देता.उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन हमें उन्हें कम से कम पीएसएल में खेलने के लिए आमंत्रित करने की कोशिश करनी चाहिए. मुझे पता है कि उनका आना मुश्किल है क्योंकि वे केवल इंडियन प्रीमियर लीग में ही खेलते हैं. लेकिन हमें उन्हें पीएसएल के अगले संस्करण के लिए आमंत्रित करना चाहिए.’’

शाहिद अफरीदी पीएसएल में कराची किंग्स की ओर खेलते हैं. पीएसएल के तीसरे सीजन के दूसरे एलिमनेटर मुकाबले में अफरीदी की टीम कराची किग्स पेशावर जाल्मी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म