पहला T20 मैच : वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारतीय कप्तान कोहली ने कहा…

लॉडरहिल (अमेरिका)। इंग्लैंड में आयोजित वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय टीम ने शनिवार को यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 16 गेंदों पहले चार विकेट से मात दी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 95/9 रन का मामूली स्कोर बनाया।

जवाब में टीम इंडिया ने 17.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग सही रही। पिच ज्यादा अच्छा नहीं था। जब बरसात आस-पास हो तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। इसके बावजूद आयोजकों ने खेल सही समय पर शुरू करा बढिय़ा काम किया।
हमारे गेंदबाज पूरी पार के दौरान टॉप पर थे। उनकी विविधता शानदार रही। नवदीप दिल्ली से हैं और उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। उनका इस साल आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन रहा था। उनमें जबरदस्त प्रतिभा है और वे 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें डालने में सक्षम हैं।

Related Articles

Back to top button