जीत से 1 विकेट दूर भारत, जडेजा ने न्यूजीलैंड को दिया 9वां झटका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज पांचवा दिन है। बीते चार दिनों का खेल काफी रोमांचक रहा है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए थे।

भारतीय टीम के इस स्कोर के जवाब में मेहमान न्यूजीलैंड ने 296 रन ही बना सकी और इस तरह भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 49 रनों का महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुआ। इसके बाद जब दूसरी पारी में भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी टीम उन्होंने 234 रन बनाकर पारी को घोषित किया और न्यूजीलैंड के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा।वहीं दूसरी पारी में चौथे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड की टीम 4 रन के स्कोर पर एक अपना विकेट गंवा चुकी है। टीम के लिए टॉम लाथम और विलियम समरविले क्रिज पर मौजूद है जबकि भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए अभी 9 विकेट की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button