चहल ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता, ब्रुस शून्य पर लौटे पवेलियन

पांच टी-20 मैचों सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए सबसे अधिक मनीष पांडे ने 36 गेंद में नाबाद 50 रनों की पारी खेली।  मनीष के अलावा भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने 39 रन बनाए जबकि शार्दुल ठाकुर ने 20 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा और कोई भी भारतीय बल्लेबाजी अधिक कमाल नहीं दिखा सके।

वहीं गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक ईश सोढ़ी ने 3 विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज हैमिश बैनेट के खाते में दो विकेट आए। इसके अलावा मिचेल सैंटनर, टिम साउदी और कुग्लाइन को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :-

भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, रॉस टेलर, टिम सेफ़र्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुग्लाइन, टिम साउथी (कप्तान), ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट, डेरिल मिशेल।

IND 165/8 (20.0)

NZ 97/2 (12.0)

Related Articles

Back to top button