एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली महिला शटलर बनी सायना, जीता ब्रॉन्ज

एशियन गेम्स के 9वें दिन भारत को मेडल तो मिला और निराशा भी मिली. दरअसल सायना नेहवाल को बैडमिंटन सेमीफाइनल में हार मिली है. सायना नेहवाल चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग से सीधे गेम में मैच हार गई. सायना नेहवाल ने 21-17, 21-14 से मैच गंवाया. वैसे सायना नेहवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. वो एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली महिला शटर हैं. भारत के एशियन गेम्स में 37 मेडल हो गए हैं.

भारत ने अबतक सात गोल्‍ड, 10 सिल्‍वर और 20 ब्रॉन्‍ज जीते हैं. आज जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा गोल्ड जीत सकते हैं वहीं आर्चरी मे भारत की पुरुष और महिला टीमें फाइनल में हैं. आइए एक नजर आज होने वाले मुकाबलों पर:

बैडमिंटन महिला सिंगल्स सेमीफाइनल: पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची (जापान)
एथलेटिक्स : शाम 5:10 बजे से

महिला ऊंची कूद (फाइनल) : नीना वराकिल, जेम्स नयना

पुरुष भालाफेंक (फाइनल) : नीरज चोपड़ा, शिवपाल सिंह

महिला 400 मीटर बाधा दौड़ (फाइनल) : जौना मुर्मू, अनु राघवन

पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़ (फाइनल): धरुन अय्यासामी, संतोष कुमार तमिलरसन

पुरुषों की ऊंचीकूद (फाइनल): चेतन बालसुब्रमण्यम

महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज (फाइनल) : सुधा सिंह, चिंता

पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज (फाइनल): शंकर लाल स्वामी

पुरुषों 800 मीटर क्वालीफिकेशन : जिनसन जॉनसन, मनजीत सिंह

मुक्केबाजी : दोपहर 3 बजे से

पुरुष लाइट फ्लाईवेट (49 किग्रा) प्रीक्वार्टर फाइनल : अमित बनाम खारखू एनखमंदख (मंगोलिया)

पुरुष बेंटमवेट (56 किग्रा) प्रीक्वार्टर फाइनल : मोहम्मद हसम उदीन बनाम एनख-अमर खारखू (मंगोलिया)

पुरुष लाइटवेल्टरवेट (64 किग्रा) प्रीक्वार्टर फाइनल: धीरज बनाम नूरलन कोबाशेव (किर्गिस्तान)

पुरुष मिडिलवेट (75 किलो) प्रीक्वार्टर फाइनल: विकास कृष्ण बनाम तनवीर अहमद (पाकिस्तान)

हॉकी :

महिला पूल बी : भारत बनाम थाईलैंड (दोपहर 12.30 बजे)

कराटे :

पुरुष 75 किलो 1/16 फाइनल : शरद कुमार जयेंद्रन बनाम मुइल किम (सुबह 8:15 से)

पुरुष 84 किग्रा क्वार्टर फ़ाइनल: विशाल (दोपहर 12:42 बजे से)

सेपक टकरा :

पुरुष रेगु ग्रुप बी प्रारंभिक मैच : भारत बनाम नेपाल (सुबह साढ़े नौ बजे से)

स्क्वॉश:

पुरुष टीम पूल बी: भारत बनाम इंडोनेशिया (सुबह 11:00 बजे से)

पुरुष टीम पूल बी: भारत बनाम सिंगापुर (शाम पांच बजे से)

महिला टीम पूल बी: भारत बनाम ईरान (सुबह 11 बजे से)

टेबल टेनिस :

पुरुष टीम ग्रुप डी मैच: भारत बनाम मकाऊ (सुबह 10:30 बजे)

पुरुष टीम ग्रुप डी मैच: भारत बनाम वियतनाम (दोपहर 2:30 बजे)

महिला टीम क्वार्टर फाइनल : (शाम 4:30 बजे)

पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल : (शाम 6:30 बजे)

वॉलीबॉल :

महिला टीम पूल बी मैच: भारत बनाम चीन (सुबह 11 बजे)

वेटलिफ्टिंग :

पुरुष 100 किग्रा से अधिक भार वर्ग ग्रुप ए : (दोपहर 12:30 बजे से)

महिला 75 किग्रा से अधिक भार वर्ग ग्रुप ए : (दोपहर 3:30 बजे से)

Related Articles

Back to top button