सिफारिश के बिना मंत्रालय ने एशियाई दल में 4 अधिकारी जोड़े: IOA

नयी दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कहा कि खेल मंत्रालय ने एशियाई खेलों के लिये अपने खर्चे पर जिन चार अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ को मंजूरी दी है वे दल के सदस्य नहीं हो सकते हैं क्योंकि उसने इसके लिये सिफारिश नहीं की थी। आईओए ने आज खेल मंत्रालय को पत्र लिखा और पूछा कि 18 अगस्त से शुरू होने वाले खेलों के लिये उसकी सिफारिश के बिना इन चार अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ को कैसे दल में जोड़ दिया गया। राष्ट्रीय ओलंपिक संस्था ने कहा कि इन अधिकारियों का खेलों के लिये मान्यता कार्ड भी नहीं बना है। इन चार में एस सी रॉय (कोच) और रूमा कार (मालिशिया) तीरंदाजी से, मनोज राणा (कोच) जिम्नास्टिक से तथा ए जयराजन तैराकी से जुड़े हैं। मंत्रालय ने जिस सूची को मंजूरी दी है उसमें तैराकी टीम में जयराजन किस हैसियत से जोड़े गये हैं यह नहीं बताया गया है। आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘हमने इन चार अधिकारियों के नाम मंत्रालय के पास नहीं भेजे थे और हम नहीं जानते कि मंत्रालय ने जिस सूची को मंजूरी दी है उनमें इन चारों के नाम कैसे आ गये।’

उन्होंने कहा, ‘क्योंकि शुरूआती सूची में भी उनके नाम नहीं है इसलिए उनका मान्यता कार्ड भी नहीं बना है इसलिए वे दल के सदस्य नहीं हो सकते हैं। इसलिए हमने मंत्रालय को पत्र लिखा है कि ऐसा कैसे हुआ।’ मेहता ने यह भी कहा कि आईओए ने मंत्रालय से आग्रह किया है कि वह 26 टीम मैनेजरों का खर्चा नहीं उठाने के फैसले पर पुनर्विचार करे। उन्होंने कहा कि महासंघ अपने खर्चों पर इन्हें खेलों में भेजने की स्थिति में नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button