भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1st ODI, लाइव क्रिकेट स्कोर: ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, शमी ने ग्लेन मैक्सवेल को किया क्लीन बोल्ड

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत इस सीरीज में दो मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से मात खाने के बाद आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर एश्टन टर्नर को वनडे पदार्पण का मौका दिया है। यह फिंच के करियर का 100वां वनडे मैच भी है। भारत ने दो स्पिन गेंदबाजों को खेलाने का फैसला किया है। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे।’’

AUS 226/6 (49.0 Ovs)

 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st T20I, लाइव क्रिकेट स्कोर-

4:54 PM चौका! एक और चौका.. लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़ दिए ऐलेक्स कैरी ने।

4:53 PM चौका! 4वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैरी के बल्ले से चौका निकला।

4:51 PM चौका! गेंद बुमराह से मिसफील्ड हुई लेकिन गेंद तेज थी और चार रन के लिए चली गई।

4:47 PM 48वें ओवर में बुमराह ने केवल 1 रन दिया।

4:43 PM चौका! 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुल्टर नाइल ने लॉन्ग ऑफ पर चौका जड़ा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 216/6

4:41 PM चौका! एलेक्स कैरी ने शमी को शानदार ऑफ ड्राइव मारी और मिड ऑफ की दिशा में चार रन बटोरे।

4:36 PM चौका! अंदरूनी किनारा और कुल्टर नाइल को चौका मिला।

4:34 PM 45 ओवर का खेल हो गया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 196/6, एलेक्स कैरी और नाथन कुल्टर-नाइल क्रीज पर हैं।

4:28 PM कुलदीप का 10 ओवर का स्पेल समाप्त, 10 ओवरों में कुलदीप ने 46 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

4:18 PM चौका! कुल्टर नाइल ने एक शानदार सीधे बल्ले के साथ स्ट्रेट ड्राइव लगाकर चौका बटोरा।

4:14 PM 173 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, शमी ने ग्लेन मैक्सवेल को किया क्लीन बोल्ड। जल्दी शॉट खेल गए मैक्सवेल और शमी ने कोई गलती नहीं। बेहद ही शानदार गेंद थी। मैक्सवेल फॉर्म में लग रहे थे लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए। 51 गेंदों में 40 रन बनाकर चलते बने।

4:04 PM 169 के स्कोर पर आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन लौटी, शमी ने टर्नर को किया क्लीन बोल्ड। टर्नर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन चूक गए और गेंद ने स्

स्टंप उड़ा दिए। टर्नर ने 21 रन बनाए।

3:56 PM 36वें ओवर में शमी ने केवल 6 रन दिए।

3:54 PM छक्का! एश्टन टर्नर ने डीप मिड विकेट पर शमी को छक्का जड़ा।

3:49 PM चौका! एश्टन टर्नर ने जडेजा को डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा।

3:46 PM चौका! मैक्सवेल ने कुलदीप को डीप एक्स्ट्रा कवर पर शानदार चौका जड़ा। मैक्सवेल सेट हो चुके हैं। 34वें ओवर से 6 रन आए।

3:35 PM 133 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, पीटर हैंड्सकॉम्ब स्टंप आउट। कुलदीप की गेंद को पढ़ नहीं पाए हैंड्सकॉम्ब और गेंद बल्ले और पैरों के बीच से होते हुए धोनी के पास पहुंची और बाकी का काम धोनी ने पूरा कर दिया। हैंड्सकॉम्ब ने 30 गेंदों में 19 रन बनाए।

3:32 PM चौका! मैक्सवेल चौके पर चौके जड़ रहे हैं। कुलदीप को 30वें ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा।

3:28 PM चौका! पीटर हैंड्सकॉम्ब भी मैक्सवेल का अच्छा साथ दे रहे हैं। खूबसूरत प्लेसमेंट और चार रन।

3:25 PM चौका! मैक्सवेल ने कमाल की टाइमिंग से चार रन बटोरे। एक्स्ट्रा कवर पर कुलदीप को चौका जड़ा। 28 ओऴर के बाद ऑस्ट्रेलिया 118/3

3:23 PM चौका! भाग्यशाली रहे मैक्सवेल 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए धोनी और रोहित शर्मा के बीच से थर्डमैन पर चार रन के लिए चली गई।

3:18 PM कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांधे रखा है। 26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104/3

3:12 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं ग्लेन मैक्सवेल। मैक्सवेल बेहद शानदार फॉर्म में हैं। आखिरी टी20 मैच में उन्होंने तूफानी शतक जड़ा था।

3:10 PM फिफ्टी लगाकर आउट हुए उस्मान ख्वाजा, 97 के स्कोर पर कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया को दिया तीसरा झटका। ख्वाजा 76 गेंदों में 5 रन बनाकर चलते बने। कुलदीप की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन विजय शंकर ने एक बेहद ही शानदार कैच लपकर उन्हें चलता किया।

3:07 PM उस्मान ख्वाजा ने जड़ी वनडे करियर की छठी फिफ्टी, 74 गेंदों में बनाए 5 रन।

3:02 PM रविंद्र जडेजा लगातार अपना पांचवा ओवर डालते हुए।

3:01 PM केदार जाधव का सफल ओवर समाप्त, विकेट के साथ ओवर से आए मात्र 4 रन।

2:57 PM मार्कस स्टॉयनिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए पीटर हैंड्स कॉम्ब

2:56 PM केदार जाधव ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, स्टॉनिस 37 पर आउट

2:55 PM जडेजा का एक और बेहतरीन ओवर समाप्त, ओवर से आए मात्र 4 सिंगल।

2:54 PM रविंद्र जडेजा लेकर आए अपने स्पेल का चौथा ओवर।

2:53 PM जाधव के ओवर से आए 6 रन। स्टॉनिस 35 और ख्वाजा 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

2:50 PM जाधव की पहली गेंद पर हुई कैच की अपील, लेकिन गेंद बंप हुई थी तो स्टॉयनिस को नॉटआउट करार दिया गया।

2:48 PM जडेजा ने जल्दी से खत्म किया अपना तीसरा ओवर दिए मात्र 2 रन। 18 के बाद ऑस्ट्रेलिया 77/2

2:47 PM 18वां ओवर लेकर आए रविंद्र जडेजा। अभी तक जडेजा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को रोक कर रखा है।

2:46 PM जाधव का एक और शानदार ओवर, 17वें ओवर से आए मात्र 3 रन। जाधव यहां शंकर की कमजोर गेंदबाजी की भरपाई कर रहे हैं।

2:44 PM ड्रिंक्स के बाद खेल फिर से शुरु, केदार जाधव लेकर आए पारी का 17वां ओवर।

2:41 PM जडेजा ने डाला शानदार ओवर, 16वें ओवर से आया मात्र 1 रन और अब समय हो गया है ड्रिंक्स का।

2:39 PM अपना स्पेल कंटीन्यू करते हुए जडेजा। डालने आए पारी का 16वां ओवर।

2:38 PM पहले ओवर से जाधव ने दिए 6 रन। ऑस्ट्रेलिया 15 ओवर के बाद 70/1

2:37 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, अटैक पर आए केदार जाधव।

2:37 PM जडेजा का ओवर समाप्त, 14वें ओवर से आए 5 रन।

2:34 PM चौका! ओवर की तसीर गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाकर ख्वाजा ने लगाया चौका। यह ख्वाजा की पारी का चौथा चौका है इसी के साथ वह 31 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

2:33 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, कुलदीप यादव की जगह अटैक पर आए रविंद्र जडेजा।

2:33 PM विजय शंकर का महंगा ओवर समाप्त, 13वें ओवर से आए 10 रन।

2:31 PM चौका! चौथी गेंद पर इस बार स्टॉयनिस ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में लगाया दन-दनाता चौका। शंकर की धीमी गति से आती गेंद का जमकर फायदा उठाते हुए मार्कस स्टॉयनिस। भारत को इस समय हार्दिक पांड्या की कमी महसूस हो रही है।

2:30 PM अगला ओवर लेकर आए शंकर को दूसरी ही गेंद पर स्टॉयनिस ने जड़ा एक और चौका। एक बार फिर उन्होंने गेंद को आधी पिच पर पटका और स्टॉयनिस ने बड़े ही आराम से उसे मिड विकेट की क्षेत्र में जड़ा चौका।

2:29 PM इस ओवर में कुलदीप ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपने पर हावी नहीं होने दिया। ओवर से आए मात्र 4 सिंगल।

2:27 PM कुलदीप लेकर आए अपना दूसरा ओवर, अब देखते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उन्हें कैसे खेलते हैं।

2:27 PM विजय शंकर के ओवर से आए 7 रन। ऑस्ट्रेलिया 11 ओवर के बाद 45/1

2:24 PM चौका! विजय शंकर ने धोनी की नहीं सुनी और चौथी गेंद उन्होंने बाहर डाली और स्टॉयनिस को हाथ खोलने का मौका है। इसी के साथ स्टॉनिस ने अपनी पारी का तीसरा चौका जड़ा।

2:23 PM ओवर से पहले विजय शंकर को समझाते दिखे महेंद्र सिंह धोनी। अगर विजय शंकर विकेट पर गेंद करेंगे तो शायद उन्हें सफलता मिले।

2:20 PM 11वां ओवर लेकर आए विजय शंकर और पिछली बार की तरह इस बार भी उन्हें वाइड से शुरुआत की।

2:20 PM कुलदीप के ओवर से आए 10 रन। स्टॉयनिस 12 और ख्वाजा 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

2:18 PM  छक्का! लगता है ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुलदीप के लिए खास रणनीति बना कर आए हैं। अभी तक तीनों गेंदें उनके बल्लेबाजों ने आगे बढ़कर खेली है। तीसरी गेंद पर ख्वाजा ने कुलदीप के सर के ऊपर से छक्का लगाया है।

2:16 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, जसप्रीत बुमराह की जगह अटैक पर आए कुलदीप यादव। कप्तान कोहली विकेट की तलाश में कुलदीप को पहले 10 ओवर में ही गेंदबाजी के लिए ले आए।

2:15 PM विजय शंकर के ओवर से आए 5 रन। 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 28/1

2:14 PM चौका! लगातार गेंद का टप्पा पीछे रखने के बाद स्टॉयनिस ने उन्हें समझ लिया था और ओवर की चौथी गेंद पर पॉइंट की दिशा से लगाया बहुत ही प्यारा चौका। इसी चौके के साथ स्टॉयनिस 11 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

2:12 PM गेंदबाजी में पहला बदलाव, मोहम्मद शमी की जगह अटैक पर आए विजय शंकर।

2:11 PM 8वें ओवर से आए 8 रन। ख्वाजा 14 और स्टॉयनिस 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

2:10 PM चौका! पांचवी गेंद पर इस बार ख्वाजा ने पॉइंट के पास से लगाया चौका। इससे पहले भी उन्होंने इस क्षेत्र में चौका मारने का प्रयास किया था, लेकिन उस समय जडेजा ने शानदार फील्डिंग के जरिए गेंद को रोक दिया था।

2:09 PM बुमराह लेकर आए पारी का 8वां ओवर और दूसरी ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने जड़ दिया शानदार चौका। यह ख्वाजा की पारी का दूसरा चौका है।

2:08 PM काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दोनों ही गेंदबाज, 7वें ओवर से भी आया मात्र एक रन।

2:01 PM जसप्रीत बुमराह की आखिरी गेंद पर आया 1 रन। 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 14/1

2:00 PM उस्मान ख्वाजा को परेशान करते हुए बुमरहा, पहली पांच गेंदें डाली डॉट। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जकड़ कर रख रहा है भारतीय गेंदबाजों ने।

1:59 PM जसप्रीत बुमराह लेकर आए पारी का छठा ओवर।

1:58 PM बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं मोहम्मद शमी, डाला एक और मेडन ओवर। इस पारी में शमी का यह दूसरा मेडन ओवर है।

1:53 PM शमी लेकर आए पारी का पांचवा और अपने स्पेल का तीसरा ओवर।

1:52 PM चौथे ओवर से आए 5 रन। स्टॉयनिस 7 और ख्वाजा 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

1:51 PM चौका लगने के बाद बुमराह ने अपनी लाइन और लेंथ को सुधारा और अगली तीन गेंदे डॉट डाली, बुमराह को इस वजह से अच्छा गेंदबाज कहा जाता है क्योंकि वह जल्द ही अपनी गेंदबाजी में सुधार कर लेते हैं।

1:48 PM चौथा ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह की दूसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने पुल लगाकर जड़ा चौका। गेंद काफी शॉर्ट थी जिस वजह से ख्वाजा को पिक करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

1:47 PM शमी के ओवर से आए 5 रन, तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 8/1

1:46 PM चौका! शमी के ओवर की पांचवी गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस ने डाउन द ग्राउंड मारा चौका। यह ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला चौका है।

1:43 PM तीसरा ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी, आज काफी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं शमी।

1:41 PM जसप्रीत बुमराह का सफल ओवर समाप्त, दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 3/1

1:40 PM फिंच के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टॉयनिस। पहली ही गेंद पर दौड़े तीन रन।

1:37 PM बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता, शून्य पर फिंच आउट

1:35 PM भारत के लिए दूसरा ओवर लेकर आए बूम-बूम बुमराह। बुमराह फिंच को कई बार आउट कर चुके हैं। इस वजह से फिंच उन्हें बड़े ध्यान से खेलना चाहेंगे।

1:34 PM भारत की अच्छी शुरुआत, शमी ने डाला मेडन ओवर।

1:33 PM पहली चार गेंदें शमी ने अच्छे टप्पे पर डाली। ऑस्ट्रेलिया अभी तक खाता भी नहीं खोल पाया है।

1:31 PM पहली ही गेंद पर शमी को थोड़ी सी स्विंग मिलती हुई।

1:29 PM ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ चुके हैं। भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे मोहम्मद शमी।

Related Articles

Back to top button