कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फीले तूफान का तांडव, एक विदेशी सैलानी की मौत, 1 लापता, 3 को बचाया गया

Kashmir News:कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फीले तूफान का तांडव, एक विदेशी सैलानी की मौत, 1 लापता, 3 को बचाया गया

Kashmir: गुलमर्ग में गुरुवार को अचानक हुए एवलांच में एक विदेशी की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य को बचा लिया गया. एक स्कीयर अभी भी लापता है. राहत और बचाव कार्य में लगी टीम के मुताबिक यह बर्फीला तूफान उस वक्त आया जब विदेशी सैलानी अफरवाट पीक पर स्थित खिलनमर्ग क्षेत्र में स्कीइंग कर रहे थे.

जम्मू कश्मीर प्रशासन की ओर से राज्य के दस जिलों में ताजा एवलांच की चेतावनी दी गई थी, हालांकि इसको अनदेखा कर विदेशी पर्यटक स्कीइंग के लिए पहुंच गए. ऐसे में ये सभी बर्फीले तूफान की चपेट में आए फंस गए. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक यह सारे स्कीयर विदेशी थे जो स्थानीय लोगों को बताए बगैर स्कीइंग करने गए थे. जानकारी मिलते ही राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंची और 3 विदेशी सैलानियों को बचा लिया. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक सैलानी की मौत हो गई और एक का अभी तक पता नहीं चल सका है.

एक स्कीयर अभी भी मिसिंग

जम्मू कश्मीर की अफरवाट पीक पर स्कीइंग करने गए विदेशियों में अभी एक व्यक्ति लापता है, स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक एवलांच में पांच व्यक्ति फंसे थे, इनमें एक की मौत हो गई और तीन को बचा लिया गया, एक व्यक्ति का अभी तक पता नहीं चल सका है. सेना के जवान और जम्मू कश्मीर प्रशासन का गश्ती दल खोज व बचाव अभियान में जुटा हुआ है.

10 जिलों में थी एवलांच की चेतावनी

जम्मू कश्मीर प्रशासन की ओर से राज्य के दस जिलों में ताजा एवलांच की चेतावनी दी गई थी. जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी इस चेतावनी में कहा गया था कि गुलाम और अनंतनाग में हिमस्खलन होने की संभावना है. एडवाइजरी में ये भी कहा गया था कि अगले 24 घंटे में गांदरबल, रामबन, कुपवाड़ा, किश्तवाड़, पुंछ में 2 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर एवलांच आ सकता है.

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0