इमरान खान के करीबी और पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद गिरफ्तार

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री और इमरान खान के करीबी शेख रशीद को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रशीद ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर इमरान खान की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इसी आरोप को उनकी गिरफ्तारी जोड़ा जा रहा है। इसी बीच पूर्व पीएम इमरान खान ने उनकी गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि इतिहास में कभी भी इस तरह की पक्षपाती कार्रवाई नहीं की गई है। रशीद की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं।
इस्लामाबाद में पहले से ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज थी। जरदारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के पिता हैं। गिरफ्तारी के बाद रशीद ने कहा कि बिना किसी वारंट के ही पुलिस ने मुझे गिरफ्तार किया है। करीब 200 पुलिसवालों ने मेरे घर के खिड़की-दरवाजे तोड़े हैं। मेरे नौकरों से मारपीट की। मुझे जबरदस्ती गाड़ी में डाला गया। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के पीछे शाहबाज शरीफ की सरकार का हाथ बताया है।
दरअसल, 27 जनवरी, 2023 को पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद ने वहां पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वो इमरान की हत्या की साजिश रच रहे हैं। इस काम अंजाम देने के लिए किसी आतंकवादी संगठन को पैसे दे रहे हैं। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी यही बात दोहराई। इमरान का कहना था कि जरदारी के पास काला धन है, जो वो आतंकी संगठन को देते हैं। रशीद के पूर्व राष्ट्पति पर लगाए आरोप के बाद 30 जनवरी को पुलिस ने उनको समन भेजा था। तब रशीद अपने पूर्व में लगाए गए आरोपों से मुकर गए थे।
इसके बाद 1 फरवरी को रशीद ने एक ट्वीट कर कहा कि वो इमरान के साथ हैं। उन्होंने कहा था कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। इमरान खान सही हैं। आसिफ जरदारी उन्हें मारना चाहते हैं। इमरान खान की जान को गंभीर खतरा है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) रावलपिंडी डिवीजन के प्रेसिडेंट राजा इनायत उर रहमान ने इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस स्टेशन में रशीद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। बुधवार देर रात रशीद को रावलपिंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के अबपारा पुलिस स्टेशन में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा गुनाह ये है कि मैं इमरान खान के साथ खड़ा हूं। मैं 16 बार मंत्री रह चुका हूं। आज तक मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे।



