लोकसभा चुनाव के लिए आरजेडी ने जारी किया ‘परिवर्तन पत्र’, 24 जनवचन के साथ जाएंगे जनता के बीच

किसान-युवा और महिलाओं के‍ लिए लुभावनी योजनाएं

RJD issued 'Parivartan Patra':लोकसभा चुनाव के लिए आरजेडी ने जारी किया 'परिवर्तन पत्र'

RJD issued ‘Parivartan Patra’: राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव से पहले अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ‘परिवर्तन पत्र’ के नाम पर जारी घोषणा पत्र में पार्टी ने कई बड़े वादे किए हैं. कांग्रेस की तरह आरजेडी ने भी सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को रद्द करने और पुरानी भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने का वादा किया है. साथ ही पार्टी ने राज्य में 200 यूनिट मुफ्त में बिजली देने का वादा किया है.  घोषणा पत्र को जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी 2024 के लिए 24 जनवचन लेकर आया है. यह चुनाव बिहार की जनता की तकदीर है. इसे हम लोग पूरा करेंगे. हम जो कहते हैं वो पूरा करके भी दिखाते हैं.

’15 अगस्त से बेरोजगारी से आजादी’

उन्होंने कहा, “आने वाले 𝟏𝟓 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे. अगर केंद्र में विपक्षी गठबंधन इंडिया की सरकार बनती है तो हम एक साल में एक करोड़ नौकरी देंगे. 15 अगस्त से 30 लाख रिक्त पदों को भी भरा जाएगा. इसके अलावा 70 लाख नए पद सृजन किए जाएंगे. इस तरह से एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी.” उन्होंने कहा कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी दुश्मन है जिस पर बीजेपी चर्चा तक नहीं करती है.

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि अगले 15 अगस्त को देश में बेरोजगारी से मुक्ति मिलना शुरू हो जाएगा. रक्षा बंधन के दिन से गरीब बहनों को हर साल एक लाख रुपये की सहायता देना शुरू करेंगे. गैस सिलेंडर के दाम में भारी कमी की जाएगी और हम एक महज 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे. उन्होंने यह भी वादा किया कि हम ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को बहाल करेंगे.

200 यूनिट फ्री बिजली का वादा

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी दिलाएंगे. साथ में राज्य को स्पेशल पैकेज भी दिलाएंगे. हमारी सरकार 1,60,000 करोड़ का विशेष पैकेज बिहार को देगी. साथ ही राज्य में 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे. इसके अलावा हमारी सरकार 10 फसलों पर एमएसपी दिलाएगी.

अग्निवीर योजना को लेकर अपने घोषणा पत्र में तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार आते ही हम पहले अग्निवीर योजना को बंद करेंगे. पहले की तरह सेना में होने वाली भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी ड्यूटी के दौरान शहादत पर शहीद का दर्जा दिया जाएगा.

राज्य में 5 जगहों पर एयरपोर्ट बनाए जाने की बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार के आने पर बिहार के 5 शहरों पूर्णिया, भागलपुर, गोपलगंज, मुजफ्फरपुर और रक्सौल में नया एयरपोर्ट बनाएगी. उन्होंने यह भी कि मंडल कमीशन की शेष बची सिफारिशों को भी हमारी सरकार लागू करेगी.

Related Articles

Back to top button