आदित्य को प्यार से कोसती हैं रानी

रानी मुखर्जी बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में से एक हैं। वह इन दिनों अपनी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय की खूब तारीफ की गई है। सभी जानते हैं एक्ट्रेस ने फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से शादी की है। दोनों ही बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं। हालांकि आदित्य लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी।
दरअसल, बीते दिनों रानी मुखर्जी नेहा धूपिया के चैट शो BFFs With Vogue में नजर आईं थी। इस दौरान नेहा धूपिया उनसे आदित्य के साथ लड़ाई को लेकर पूछती हैं, जिस पर रानी कहती हैं, हा करती हूं, मैं अपने पति को हर दिन कोसती हूं। मैं अपने पति को रोज गालियां देती हूं, लेकिन वह इतनी प्यारी चीजें करते हैं कि मैं प्यार से उन्हें कोसती हूं। मेरे परिवार में जब हम किसी को कोसते हैं, तो हम प्यार से कोसते हैं। हम नफरत से नहीं कोसते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी को कोसती हूं तो मैं वाकई में उस शख्स से बहुत प्यार करती हूं।
साथ ही एक्ट्रेस ने आदिरा को लेकर कहा कि वह चाहती हैं कि मेरी बेटी एक सामान्य रूप से बड़ी हो। मैं चाहती हूं कि स्कूल मं दूसरे बच्चों की तरह उसके साथ व्यवहार किया जाए। आपको बता दें कि एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में नजर आईं थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म ने लोगों को अपनी कहानी से और रानी ने अपने अभिनय से खूब इंप्रेस किया है।




