Premanand Maharaj: जो गाड़ी में भगवान का नाम लिखवाते हैं वो ध्यान से सुन लें, प्रेमानंद महाराज ने चेताया
Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने अपने एक सत्संग में बताया कि क्या गाड़ियों में भगवान का नाम लिखना चाहिए या नहीं? चलिए जानते हैं उन्होंने इस बारे में अपने सत्संग में क्या कहा है…
Premanand Maharaj: वाहन पर भगवान का नाम ना लिखवाएंं
प्रेमानंद जी महाराज अपने एक वाडियो में कहते हैं कि कि लोग जाने-अनजाने में अपने वाहनों पर श्री राम, राधा, कृष्ण या भोलेनाथ का नाम लिखवा लेते है. लेकिन यह सनातन धर्म के अनुसार बिल्कुल भी सही नहीं ठहराया जा सकता.
महाराज जी कहते है ‘जब हम भगवान का नाम लिखे वाहनों को पानी से धोते है, तो वह नीचे गिरता है और उस पर हमारे पैर लगते है. ऐसा होने से ईश्वर का अपमान होता है, क्योंकि जल से भगवान का अभिषेक होता है.
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, वाहन पर ईश्वर के नाम की जगह पर स्वास्तिक चिन्ह या शुभ-लाभ लगा सकते हैं.
Premanand Maharaj: नाम के जगह नई गाड़ी में ये काम कर सकते हैं
Ashadh Amavasya 2024: आषाढ़ अमावस्या पर बन रहा ये शुभ योग, इन राशियों की खुलेगी किस्मत
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि घर आए नए वाहन या चीजों पर शुभ चिन्ह बनाना और उनकी पूजा करना अच्छी बात है. आप अपने वाहन में भगवान की प्रतिमा उसके अंदर रख सकते हैं, शुभ चिन्ह बना सकते हैं. पर भगवान का नाम वाहन के ऊपर नहीं लिखना चाहिए.