मेघालय में भाजपा को जिताने में जुटी TMC-राहुल गांधी

Shilong:  मेघालय में आगामी 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को शिलांग में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई लोगों पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए मेघालय में भाजपा को जिताने के लिए काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गोवा में बहुत सारा पैसा खर्च किया और मेघालय में भाजपा को जिताने के लिए भी यही कर रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं, आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं… आप उनकी परंपरा से पूरी तरह से वाकिफ हैं, वे गोवा आए और बड़ी रकम खर्च की, क्योंकि उनका विचार भाजपा की मदद करना था। मेघालय में टीएमसी का मकसद भाजपा को सत्ता में लाना है।उन्होंने कहा कि हम भाजपा को मेघालय की भाषा, संस्कृति और इतिहास को नुकसान नहीं पहुंचने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा किसी का भी सम्मान नहीं करती है, क्योंकि वह सोचती है कि वह सब कुछ जानती है।

Related Articles

Back to top button