शिवसेना दिशाहीन पार्टी , किसी मुद्दे पर दृढ़ फैसला नहीं कर सकतीः फडणवीस

मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने सत्तारूढ़ शिवसेना को मंगलवार को दिशाहीन पार्टी बताया जिसने तीन कृषि कानूनों पर संसद में विरोधाभासी रुख अख्तियार किया था। शिवसेना सांसद संजय राउत के दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित गाजीपुर में किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात करने के बाद फडणवीस ने उक्त टिप्पणी की है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिवसेना बिन पैंदी का लोटा है जो कभी भी किसी मुद्दे पर दृढ़ रुख नहीं लेती है। उन्होंने आरोप लगाया, शिवसेना किसी भी दिशा में झुक सकती है।शिवसेना एक दिशाहीन पार्टी है जिसने तीन कृषि कानूनों पर लोकसभा एवं राज्यसभा में विरोधाभासी रुख अख्तियार किया था। शिवसेना का रुख उसकी अनिश्चितता का संकेत देता है। पार्टी किसी मुद्दे पर उचित फैसला नहीं ले सकती है। राउत दोपहर करीब एक बजे गाजीपुर में टिकैत और अन्य प्रदर्शनकारियों से मिले थे। शिवसेना 2019 तक भाजपा नीत राजग में अहम हिंदुत्व पार्टी थी लेकिन अब वह उन 19 विपक्षी पार्टियों में शामिल रही जिसने 29 जनवरी को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया था। विपक्षी पार्टियों ने किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए यह निर्णय किया था।

Related Articles

Back to top button