Home » राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- महिलाओं को दें आरक्षण

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- महिलाओं को दें आरक्षण

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. राहुल ने लिखा है कि महिला आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार के साथ है. उन्होंने लिखा है कि सरकार संसद में महिला आरक्षण बिल पास कराये. कांग्रेस पूरा समर्थन देगी. पिछले सत्र में सोनिया गांधी ने भी महिला आरक्षण पर पीएम को चिट्ठी लिखी थी.  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में लिखा है कि संसद और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण लागू किया जाए. उन्होंने ये भी कहा है कि अगर यह बिल नहीं आया तो कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन को ध्यान में रखकर सेना का एक कोर गठित करने का प्रस्ताव कथित तौर पर ठंडे बस्ते में डाले जाने को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और दावा किया कि आजाद भारत के इतिहास में मोदी को छोड़कर कोई दूसरा प्रधानमंत्री विदेशी ताकत के सामने नहीं झुका.

गांधी ने एक खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ हमारे प्रधानमंत्री ने ‘बिना एजेंडा’ के चीन की यात्रा की. इसमें ‘चीन का गुप्त एजेंडा’ था जो अब सामने आ रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत के इतिहास में कोई भी प्रधानमंत्री विदेशी ताकत के दबाव में नहीं झुका, लेकिन यह प्रधानमंत्री झुके हैं. यह भाजपा का राष्ट्रवाद है जो सबके सामने आ चुका है.’’  गांधी ने जो खबर शेयर की है उसमें कहा गया है कि विशेष रूप से चीन को ध्यान में रखते हुए सेना ने ‘माउंटेन स्ट्राइक कोर’ के गठन की योजना बनाई थी लेकिन वित्तीय अभाव के चलते इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म