मोदी सरकार ‘गंभीर आर्थिक संकट’ को स्वीकारने के लिए भी तैयार नहीं: कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में लगातार आ रही गिरावट और निर्यात के लिए ऋण सुविधा में कमी को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार गंभीर आर्थिक संकट को मानने से भी इनकार कर रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि एक तरफ डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है तो दूसरी तरफ निर्यात के लिए ऋण सुविधा में 47 फीसदी की कमी आई है।सुरजेवाला ने कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब है और मोदी सरकार ने चुप्पी साध रखी है। गंभीर आर्थिक संकट का निवारण तो दूर की बात है, यह सरकार इसे स्वीकारने को भी तैयार नहीं है। यह संकट विफल मोदीनॉमिक्स (मोदी का अर्थशास्त्र) का परिणाम है। सुरजेवाला ने घरेलू इस्पात कंपनियों को सस्ते आयात से बचाने के लिए उठाए गए कदम को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।

Related Articles

Back to top button