बीजेपी ने शुरू की 2019 की तैयारी, 13 दिसंबर को अमित शाह राज्‍यों की टीम के साथ बनाएंगे रणनीति

5 राज्‍यों के चुनावी नतीजे आने अभी बाकी हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने 2019 की तैयारी शुरू कर दी है। सत्‍ता के सेमीफाइनल के नतीजों के दो दिन बाद ही बीजेपी अध्‍यक्ष सत्‍ता के फाइनल की तैयारी में जुट जाएंगे। बीजेपी अध्‍यक्ष 13 दिसंबर को एक महाबैठक आयोजित करने जा रहे हैं जिसमें वे सभी राज्‍यों 13 दिसंबर को बीजेपी की अहम बैठक आयोजित करने जा रहे हैं। इस बैठक में अमित शाह 2019 में राज्‍यों के स्‍तर पर पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने पर जोर देंगे।सूत्रों के अनुसार इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ,सह प्रभारी ,प्रदेश अध्यक्ष ,संगठन मंत्रियों को बुलाया गया है। बैठक 13 दिसंबर को 2 बजे से रात 9 बजे तक दिल्‍ली स्थित पार्टी मुख्‍यालय में चलेगी। बैठक का फोकस 2019 के चुनाव होंगे। बैठक में चुनावी रणनीति बनाने के साथ सांगठनिक कार्यक्रम तय किए जाएंगे। इसके साथ ही मौजूदा समय में चल रहे कार्यक्रमों की रिपोर्ट ली जाएगी।बता दें कि 11 दिसंबर को 5 राज्‍यों के चुनावी नतीजे आने है, इनमें से तीन राज्‍य राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ भाजपा शासित हैं। ये राज्‍य भाजपा के पारंपरिक गढ़ माने जाते हैं। भाजपा पिछले 15 साल से सत्‍ता में है। वहीं राजस्‍थान में बीजेपी पिछले चुनावों में कांग्रेस को उखाड़ कर प्रचंड बहुमत के साथ विधानसभा में पहुंची थी। लेकिन इस बार तीनों राज्‍यों में कांग्रेस भाजपा को कड़ी टक्‍कर देती दिख रही है। 11 तारीख के नतीजे बताएंगे कि 2019 के लिए बीजेपी को किस दिशा में तैयारी पर जोर देना है।

Related Articles

Back to top button