जेपी नड्डा से मिले CM येदियुरप्पा, इस्तीफे की अटकलों को फिर किया खारिज

नई दिल्‍ली. कर्नाटक (Karnataka) में पिछले कई महीनों से नेतृत्‍व परिवर्तन की मांग के बीच राज्‍य में मुख्‍यमंत्री बी एस येडियुरप्पा (BS Yediyurappa) दो दिन से दिल्‍ली में हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने के बाद आज उनकी मुलाकात पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से हुई. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने इस्तीफे की अटकलों को फिर से खारिज कर दिया है.

जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए येदियुरप्‍पा ने कहा, हमने कर्नाटक में पार्टी के विकास पर विस्‍तार से चर्चा की. मेरे बारे में उनकी राय बहुत अच्‍छी है. मैं राज्‍य में फिर से सत्‍ता में आने के लिए पार्टी के लिए काम करूंगा. हमने राज्‍य और देश में पार्टी के विकास के लिए विस्‍तार से चर्चा की है. जेपी नड्डा ने कर्नाटक में पार्टी को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. मैं उनकी बात से सहमत हूं और अब अपना पूरा समय पार्टी के लिए दूंगा और पार्टी को एक बार कर्नाटक में सत्‍ता दिलाने के लिए ही काम करूंगा.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक येडियुरप्पा बहुत जल्‍द मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं. इस्तीफे के पीछे की वजह उनकी बढ़ती उम्र और खराब सेहत को बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद जब मुख्यमंत्री येदियुरप्‍पा से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्‍होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया था.उन्होंने हंसते हुए पत्रकारों से कहा, ‘मैं नहीं जानता. आप ही बताओ. ’ मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री से राज्य के कुछ विकास कार्यो को जल्द क्रियान्वित करने का आग्रह किया. वह इस पर सहमत हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button