रांची पहुंचे संबित पात्रा ने कहा, कांग्रेस को बचाने के लिए जेएमएम ने लिये पैसे

रांचीः मिशन 2019 की गूंज अब झारखंड में भी रफ्तार पकड़ रही है. झारखण्ड में लोकसभा की 14 सीटें हैं और दिल्ली पर दस्तक देने के लिए सभी सीटों कर कब्जे की कवायद तेज हो गयी है. इसलिए दिल्ली से झारखंड की दूरी न सिर्फ बयानों में कम हो रही. बल्कि, विरोधियो पर वार और पलटवार भी तेज हो गया है. लोकसभा चुनाव से पहले सियासत का रंग झारखंड पर भी चढ़ने लगा है. सबको सत्ता चाहिए और इसके लिए जनता की अदालत में खुद को सच्चा और विरोधियों पर वार जारी है. रांची पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीधे-सीधे राहुल गांधी पर निशाना साधा. वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के मेहनत की खूब सराहना की.

संबित पात्रा ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत में कांग्रेस समेत झारखंड के विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है. संबित पात्रा ने कहा कि जेएमएम ने कांग्रेस की सरकार को बचाने के लिए पैसे लिए. साथ ही मधु कोड़ा के बहाने भी कांग्रेस पर वार किया. उन्होंने कहा कि मधु किसी ने काया और कोड़े खाने के लिए आदिवासी को छोड़ दिया. उन्होंने हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी बेल गाड़ी की बात पर भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. पात्रा ने कहा सोनिया और राहुल पर 5 हजार करोड़ रुपया गबन करने का आरोप है. और यह बेल पर बाहर हैं. वहीं, उन्होंने एमएसपी के फैसले को एतिहासिक बताते हुए कहा कि कांग्रेस धान पर 1310 रुपये देती थी बीजेपी सरकार 1750 रुपये देती है.

Related Articles

Back to top button