एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने शनिवार को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदो को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जिसे भाई कहकर पुकारा, वही देश लूटकर भाग गया. वह दिल्ली में एक समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा ‘हमने बहुत नारे दिए. हिंदू मुस्लिम भाई-भाई लेकि क्या हुआ. हम मुसलमान तो नहीं हुए, वह जरूर हिंदू राष्ट्र की ओर चले गए. हमको इस मुल्क में दूसरे दर्जे के शहरी बनाने का का जो लोग ख्वाब देख रहे हैं. जो आज भी हमको पाकिस्तानी कहकर पुकारते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं हर्षद मेहता, केतन पारेख, नीरव मोदी क्या मुसलमान थे? हमारे वजीरे आजम ने एक भाई को कहा मेहुल भाई. क्या वो मुसलमान थे. आपने जिसको भाई कहा वही तो लूट कर भाग गया है.’ओवैसी ने कहा कि ‘ये लोग जो हमको डरा रहे हैं, चाहे हमारे शरीयत के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, चाहे हमको कह रहे हैं कि मस्जिद छोड़ दो, नहीं, हम अपने मस्जिद को हरगिज नहीं छोड़ेंगे.’उन्होंने कहा, ‘हमारी मस्जिद वहां पर है, थी और इंशाअल्लाह वहीं पर रहेगी. दुबारा वहीं पर बनाएंगे. जब सुप्रीम कोर्ट हमारे हाथ में फैसला देगा, और फैसला आएगा तो हमको पूरी उम्मीद है कि आस्था के बुनियाद पर नहीं, एविडेंस के बुनियाद पर आएगा.’
Add Comment