थरूर का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- संवैधानिक मूल्यों के साथ हो रहा विश्वासघात

नयी दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ‘गौरक्षा के नाम पर हिंसा’ और ‘बढ़ती असहिष्णुता’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर ‘हिंदू राष्ट्र परियोजना’ को आगे बढ़ाया जाना मूलभूत रूप से भारत के अतीत और उसके संवैधानिक मूल्यों के साथ विश्वासघात होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को अग्निपरीक्षा से गुजारा जा रहा है और जो ‘भारत माता की जय’ कहने पर सहमत नहीं होते हैं (ऐसा सरकार की शह पर कराया जाता है) उन्हें परेशान किया जा रहा है।उन्होंने कहा, ‘वे सहिष्णुता के मुख्य हिंदू मूल्य को धता बता रहे हैं जिसने हमें इस देश में साढ़े छह दशक तक सांप्रदायिक सद्भाव दिया । उन्होंने ऐसा राष्ट्रवाद के नाम पर किया है जो अपने आप में देशभक्ति से परे है।’ उन्होंने कहा, ‘हिंदू राष्ट्र परियोजना मूलभूत रूप से भारत के अतीत के साथ विश्वासघात होगी , यह हमारे देश के संवैधानिक मूल्यों के साथ मूलभूत रूप से विश्वासघात होगी।’ वह यहां शिहाब थंगल स्मृति व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने थंगल को केरल में हिंदू और मुस्लिम एकता के पीछे की ताकत बताया।

Related Articles

Back to top button