PM Narendra Modi: विपक्ष को नसीहत और आपातकाल का जिक्र, संसद सत्र से पहले क्या बोले PM नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi: 18वीं लोकसभा का आज सत्र शुरू हो चुका है. BJP के भर्तृहरि महताब ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली. फिर सभी नवनिर्वाचित सांसद शपथ ले रहे हैं, इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र के लिए आज का दिन गौरव का दिन है. विकसित भारत के संकल्प के साथ आज से संसद के सत्र का आगाज हो रहा है. देश की जनता ने लगातार तीसरी बार किसी सरकार पर भरोसा किया है. आजादी के बाद दूसरी बार ऐसा हुआ है. इसका मतलब है कि उन्होंने सरकार की नीति और नीयत पर मुहर लगाई है. मैं इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
PM Narendra Modi: कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी है, लेकिन देश चलाने के लिए आम सहमति जरूरी है. हर किसी की सहमति से देश को आगे लेकर चलना है. उन्होंने कहा कि तीसरे कार्यकाल में तीन गुना ज्यादा काम करेंगे. देश को अच्छे विपक्ष की आवश्यकता है. उम्मीद है विपक्ष इस बार सार्थक चर्चा करेगा और लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखेगा. हम जनता का विश्वास और मजबूत करेंगे. हमारे पास दो बार सरकार चलाने का अनुभव है. लोग नहीं चाहते कि संसद में नखरे और ड्रामा हो.
Kejriwal on Bail: जमानत पर केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं,अब 26 जून को सुनवाई
PM Narendra Modi: इमरजेंसी की दिलाई याद
पीएम मोदी ने कहा कि कल 25 जून है. जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा से समर्पित हैं, जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिन है. 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था, उसके 50 साल हो रहे हैं. भारत की नई पीढ़ी ये कभी नहीं भूलेगी की संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था. भारत को जेलखाना बना दिया गया था. लोकतंत्र को पूरी तरह दबोच दिया गया था. हम भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प करेंगे. जनसामान्य के सपनों को पूरा करेंगे.
PM Narendra Modi: हम सब देशहित में कदम उठाएं
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के हमारे संकल्प को पूरा करना हम सबका दायित्व है. हम मिलकर उस दायित्व को निभाएंगे और जनता का विश्वास हम और मजबूत करेंगे. 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकलना इस बात का विश्वास पैदा करता है कि देश को गरीबी से मुक्त कर सके. हमारा सदन संकल्प का सदन बने हम यही चाहते हैं. मैं सभी सांसदों से आग्रह करुंगा कि हम सब देशहित में कदम उठाएं. 18वीं लोकसभा में मैं विपक्ष से लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने की अपेक्षा रखता हूं. लोग नहीं चाहते कि संसद में नखरे और ड्रामा हो.