PM Modi’s road show : पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा हुजूम, अबकी बार 400 पार के लगे नारे, मोदी-मादी के नारे से गुंजायमान हुई महादेव की नगरी

PM Modi's road show : पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा हुजूम, अबकी बार 400 पार के लगे नारे, मोदी-मादी के नारे से गुंजायमान हुई महादेव की नगरी

PM Modi’s road show :  प्रधानमंत्री मोदी अपने नामांकन के लिए आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. वैसे तो पीएम मोदी अपना नामांकन कल करेंगे. उसके पहले 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह अपने नामांकन के एक दिन पहले उन्‍होंने 5 किमी लंबा रोड शो किया.

पीएम मोदी के रोड शो में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. रोड शो के मार्ग पर जगह-जगह विभिन्न समाज के मंच स्वागत के लिए सजाए गए. हर तरफ शंख और शहनाई की गूंज से काशी की सांस्‍कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली. पीएम मोदी के रोड शो को देखने के लिए छोटे-छोटे बच्चे भी सड़क किनारे खड़े दिखे.

PM Modi’s road show : पांच हजार से ज्‍यादा महिलाओं ने किया रोड शो का संचालन

पीएम मोदी के रोड शो का संचालन महिलाओं ने किया.  पांच हजार से ज्यादा महिलाएं उनके स्वागत के लिए आगे आगे चल रही थी. बनारस की मुस्लिम महिलाएं भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए आगे आईं. पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे. पीएम मोदी खुले वाहन में सवार होकर रोड शो के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

मोदी के रोडशो के दौरान सड़क के किनारे अलग-अलग कलाकारों की प्रस्तुति जारी रही. इसके अलावा वैदिक मत्रोच्चार से मोदी का स्वागत किया गया. इस दौरान भगवान शंकर के भेष में भी कलाकार दिखाई दिए.

मोदी का पांच किलोमीटर लंबा रोड शो काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 पर समाप्त हुआ. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए.

PM Modi in Kashi: पीएम मोदी के स्वागत के लिए काशी तैयार, भव्य रोड शो के लिए की गई है खास तैयारी

14 मई  मंगलवार सुबह 11:40 बजे प्रधानमंत्री मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले वह काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, जहां लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा.

PM Modi’s road show : पूरे पूर्वांचल पर असर

बता दें कि इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी होंगे तो बनारसियों के बीच, लेकिन यहां की हवा पूर्वांचल की 12 सीटों के साथ पूर्वांचल से लगे बिहार की उन आठ सीटों तक पहुंचेगी, जहां सातवें चरण में मतदान है. भाजपा के 400 पार के लक्ष्‍य के लिए पूर्वांचल की 12 सीटों के साथ बिहार की ये आठ सीटें भी बेहद अहम हैं.

Related Articles

Back to top button