पीएम मोदी ने बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना को किया फोन, चुनाव जीतने पर दी बधाई

Delhi News:पीएम मोदी ने बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना को किया फोन, चुनाव जीतने पर दी बधाई

New Delhi:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम चुनाव में जीत दर्ज करने पर अपने बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को बधाई दी.मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने चुनाव के सफल आयोजन के लिए बांग्लादेश के लोगों को बधाई दी और कहा, ‘‘हम बांग्लादेश के साथ अपनी स्थायी और जन केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

विपक्षी पार्टियों ने किया था चुनाव का बहिष्कार  

हसीना की पार्टी अवामी लीग ने लगातार चौथी बार आम चुनाव में जीत हासिल की है। मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) तथा उसके सहयोगियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था। मीडिया की खबरों के अनुसार, हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग ने 300 सीट वाली संसद में 223 सीट पर जीत हासिल की। एक उम्मीदवार के निधन के कारण 299 सीट पर चुनाव हुये थे। इस सीट पर मतदान बाद में होगा।

2009 से सत्ता में हैं शेख हसीना

हसीना 2009 से सत्ता में हैं और एकतरफा चुनाव में लगातार चौथी बार उनकी पार्टी ने जीत हासिल की है। अहम बात यह है कि 1991 में लोकतंत्र की बहाली के बाद से ऐसा दूसरी बार है, जब सबसे कम मतदान हुआ।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button