गांधी जयंती के मौके पर PM मोदी ने राजघाट पर अर्पित की श्रद्धांजलि

Delhi news: गांधी जयंती के मौके पर PM मोदी ने राजघाट पर अर्पित की श्रद्धांजलि

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi)  ने सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)  को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने आज X पर एक पोस्ट में कहा कि महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, साथ ही उन्होंने गांधी के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करने का भी आग्रह किया।

“गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं। उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारे मार्ग को रोशन करती रहती हैं। महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो पूरी मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हम हमेशा उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें।”  प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा, ”उनके विचार हर युवा को उस बदलाव का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे हर जगह एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले।”

इसके साथ ही पीएम मोदी ने  पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री(Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri)   की जयंती पर भी उन्हें याद किया। पीएम ने ट्विट कर  कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर स्मरण। उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और ‘जय जवान, जय किसान’ का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है। हम सदैव सशक्त भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कार्य करते रहें।

इससे  पहले आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge)  ने राजघाट पर गांधी को श्रद्धांजलि दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला(Om Birla)  और दिल्ली के उपराज्यपाल एलजी सक्सेना ने भी गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कल, गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और लोगों से देश के कल्याण के लिए समर्पित होकर अपने विचारों, भाषण और कार्यों में उनके मूल्यों और शिक्षाओं का पालन करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427