Quad Summit में मिलेंगे मोदी, बाइडेन, सुगा और मॉरिसन, भारत की वैक्सीन पर होगा खास फोकस

नई दिल्ली: भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान, चार देशों के नेताओं की पहली क्वाड शिखर बैठक शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। देर शाम होने जा रही यह बैठक दुनिया से कोरोना महामारी को मिटाने की कोशिश में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकती है। साथ ही इस वर्चुअल सम्मेलन को चीन की बढ़ती सैन्य और आर्थिक शक्ति को संतुलित करने के प्रयासों के हिस्से के रूप में भी देखा जा रहा है।

वैक्सीन कूटनीति पर जोर दे सकता है भारत

दुनिया के 4 बड़े नेताओं की इस खास बैठक में वैक्सीन बनाने की भारत की मौजूदा निर्माण क्षमता का विस्तार करने और यहां से समूचे हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर भी बात हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत इस मौके का इस्तेमाल चीन की वैक्सीन कूटनीति के मुकाबले के लिए भी करना चाहता है और ऐसे में वह तीन अन्य क्वॉड सदस्यों से अपनी वैक्सीन उत्पादन क्षमता में निवेश का आग्रह कर सकता है। वैसे भी, क्वॉड के चारों सदस्य देश चीन के बढ़ते असर को रोकने के लिए ही एक मंच पर साथ आए हैं और भारत इस काम में अहम भूमिका अदा कर सकता है।

क्वॉड सम्मेलन में कमला हैरिस भी लेंगी हिस्सा
बता दें कि क्वॉड के सदस्य देशों के प्रमुखों के बीच यह बैठक भारतीय समयानुसार शाम के 7 बजे होनी है। यह एक वर्चुअल बैठक होगी जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरीसन और जापान के पीएम योशिहिदे सुगा शामिल होंगे। यह क्वॉड देशों के प्रमुखों की पहली बैठक होगी और इसीलिए इसे कई लिहाज से ऐतिहासिक माना जा रहा है। वहीं, व्हाइट हाउस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सम्मेलन में जो बाइडेन के साथ अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी भाग लेंगी।

Related Articles

Back to top button