MP Assembly Election 2018 Live Updates: 9 बजे तक 15% वोटिंग, दिल का दौरा पड़ने से 3 चुनाव अधिकारियों की मौत

MP Assembly Election 2018: मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए मतदान जारी है। राज्‍य में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्‍न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। इससे पहले राज्‍य की 3 नक्‍सल प्रभा‍वित सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने बताया कि राज्य की 230 सीटों में से 227 पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। जबकि, बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर और लांजी में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग होगी।

राव ने बताया कि कि राज्य के कुल 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं और 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इनमें से 65,000 सर्विस मतदाता डाक मतपत्र से पहले ही मतदान कर चुके हैं। बाकी  5,04,33,079  मतदाता  आज  अपने  मताधिकार  का  उपयोग करेंगे।’’

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों की ड्यूटी के दौरान तीन चुनाव अधिकारियों की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गई। चुनाव आयोग के एक अधिकारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से मध्‍य प्रदेश के गुना में हुई, जबकि इंदौर में दो अधिकारियों की मौत की खबर आई है।

इंदौर में 55 वर्षीय सहायक शिक्षक की सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नेहरू नगर के एक मतदान केंद्र में चुनाव ड्यूटी कर रहे कैलाशचंद्र पटेल (55) को वोटिंग शुरू होने से घंटा भर पहले सुबह सात बजे के आस-पास दिल का दौरा पड़ा। उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

उन्होंने बताया कि पटेल नजदीकी कस्बे महू के एक सरकारी विद्यालय में बतौर सहायक शिक्षक पदस्थ थे। अधिकारी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान दम तोड़ने वाले सरकारी कर्मचारी के परिवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button