Home » KASHMIR LIVE: जम्मू-कश्मीर में धूमधाम से मनाई ईद, पुलिसकर्मियों ने बांटी मिठाई

KASHMIR LIVE: जम्मू-कश्मीर में धूमधाम से मनाई ईद, पुलिसकर्मियों ने बांटी मिठाई

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir)में धारा 370 (article 370) को कमजोर करने के बाद शांति से आज ईद ( eid )धूमधाम से मनाई गई। इस बीच कश्मीर के लोगों ने ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया। सोमवार सुबह श्रीनगर समेत अन्य शहरों में लोग ईद की नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद में पहुंचे। प्रशासन की तरफ से लोगों को नमाज़ पढ़ने के लिए धारा 144 में कुछ ढील दी गई थी। ईद के पावन त्योहार को लेकर घाटी में सुरक्षा पुख्ता की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। ईद से पहले धारा 144 में थोड़ी छूट दी गई थी, बाजार खुले रहे। ईद की खरीदारी करने के लिए लोग बाहर निकले। पुलिस की ओर से बयान दिया गया है कि घाटी में शांति है और बीते एक हफ्ते में एक भी गोली नहीं चली है।

श्रीनगर से ईद की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें स्थानीय लोग पुलिसवालों के साथ ईद मनाते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान लोग पुलिसवालों से गले भी मिले। इस दौरान पुलिसवालों ने कई मस्जिदों में मिठाई भी बांटी। इस दौरान भारी संख्या में लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई थी और थोड़ी-थोड़ी संख्या में ही लोगों को एकत्रित होने दिया गया।

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म