INX MEDIA CASE: पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिदंबरम तिहाड़ जेल के विचाराधीन कैदी नंबर 1449 बने

नई दिल्ली। जेल की चार-दीवारी की ऊंचाई के अंदर मौजूद दमघोटू ‘कोठरी’ की कल्पना अच्छे-अच्छों को पसीना क्यों ला देती है? फिलहाल इस सवाल का सबसे माकूल जबाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram ) से ज्यादा भला और कौन दे सकता है? वजह, कल तक जो चिदंबरम हिंदुस्तान के गृहमंत्री और वित्तमंत्री थे, वही आज तिहाड़ जेल के विचाराधीन कैदी नंबर 1449 हैं।

तिहाड़ की सात नंबर जेल की सूनी सी संकरी दमघोटू कोठरी (सेल) में पी. चिदंबरम को रखा गया है, अतीत में वही पी. चिदंबरम वित्त और गृहमंत्री रहते हुए इसी तिहाड़ जैसी देश की और न मालूम कितनी जेलों के इंतजामात के लिए बजट ‘ओके’ किया करते थे। यह अलग बात है कि, समय का पहिया घूमने पर चिदंबरम जेल पहुंचे, तो जेल में उनके हिसाब से आज कुछ भी ‘ओके’ नहीं है।

Related Articles

Back to top button