FLOODS LIVE: बाढ से केरल, कर्नाटक और गुजरात में तबाही, 174 लोगों की मौत, राहुल गांधी ने किया शिविरों का दौरा

नई दिल्ली। देश के तीन राज्य केरल (Kerala), कर्नाटक (Karnataka) और गुजरात (gujarat ) में बाढ से हाहाकार मचा हुआ है। पिछले 5 दिन में देश में बारिश और बाढ़ के चलते 174 मौतें हो गई। रविवार को तीन राज्यों में 33 मौतें हुई । केरल में 15, गुजरात में 11 और कर्नाटक में 7 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के लोगों को कुछ राहत है यहां पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है। सांगली और कोल्हापुर में बाढ़ का पानी घटने लगा है। महाराष्ट्र में 7 अगस्त तक 30 मौतें हुई हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी वायनाड पहुंच गए हैं।सोमवार को कैथपॉयिल के राहत शिविर में पहुंचकर पीड़ितों से बात करते हुए कहा कि आपके सांसद के रूप में मैंने मुख्यमंत्री को फोन किया और उनसे यथा संभव मदद करने का अनुरोध किया। मैंने पीएम को भी फोन किया और उनसे बताया कि केरल को केंद्र से मदद की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button