Home » सबसे बुरा अभी बाकी है : डब्ल्यूएचओ

सबसे बुरा अभी बाकी है : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस संकट को लेकर एक और चेतावनी दी है. संस्था के मुखिया टेड्रॉस ऐडहॉनम गीब्रियेसस ने कहा है कि दुनिया अभी इस वायरस से उपजी महामारी कोविड-19 का और बुरा रूप देखने वाली है. जेनेवा में मीडिया से बातचीत में उनका कहना था, ‘सबसे बुरा अभी बाकी है.’

माना जा रहा है कि कोरोना वायरस से अब अफ्रीका महाद्वीप में हालात बेकाबू हो सकते हैं और इसके चलते मामलों और मौतों का आंकड़ा कई गुना बढ़ सकता है. उधर, यूरोप के कई देश और अमेरिका प्रतिबंधों में ढील की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन डब्ल्यूएचओ ने दुनिया के सभी देशों से अपील की है कि अभी वे एहतियात बरतना जारी रखें.भारत में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 18 हजार के पार चला गया है. बीते 24 घंटों में इससे 47 मौतों की खबर है जो इस अवधि में दर्ज हुई मौतों की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही भारत में अब तक कोरोना वायरस से 590 मौतें हो चुकी हैं. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित राज् महाराष्ट्र और दिल्ली हैं. वहीं पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा एक लाख 70 हजार के पार हो गया है. करीब 24 लाख लोग इसकी चपेट में हैं.

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म