संसद में रखा इकोनॉमिक सर्वे, 2020-21 में GDP ग्रोथ रेट 6-6.5 फीसदी के बीच रहेगी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने आज संसद में वर्ष 2019-2020 का इकोनॉमिक सर्वे या आर्थ‍िक सर्वेक्षण पेश कर दिया है। इस सर्वे रिपोर्ट में देश की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर कई अहम आंकड़े बताए गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में GDP ग्रोथ रेट 6-6.5 फीसदी के बीच रहेगी।

जीडीपी ग्रोथ रेट को लेकर सरकार का यह अनुमान चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 0.5 से 1 फीसदी तक अधिक बताया गया है। आपको बताते जाए कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को 5 फीसदी पर रखा है। आर्थिक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक राजकोषीय ग्रोथ 5 फीसदी रहने का अनुमान बताया गया है। सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि FY 2020-2025 के बीच सरकार इंफ्रा सेक्‍टर में 102 लाख करोड़ का निवेश करेगी।

Related Articles

Back to top button