वैक्सीन टीकाकरण का आंकड़ा 65 करोड़ के पार, मंगलवार को रिकॉर्ड 1.09 करोड़ लोगों को लगा टीका

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन टीकाकरण का अभियान देश में तेज गति से आगे बढ़ रहा है, मंगलवार को देशभर में रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 6 बजे तक देशभर में 1.09 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लग चुका था जो एक दिन में अबतक हुआ सबसे अधिक टीकाकरण है। इससे पहले 27 अगस्त को भी देश में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई थी। 5 दिन के भीतर ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई हो।

मंगलवार को 1.09 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन टीकाकरण के बाद अब देशभर में कुल 65 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है जिसमें 50 करोड़ लोगों को अभी पहली डोज मिली है और लगभग 15 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button