मोदी सरकार की कार्रवाई, पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लिया

नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी सरकार ने आतंकवादी हमले के बाद बड़ा निर्णय लेते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है। इस बात की पुष्टि करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सीसीएस बैठक में पुलवामा हमले की समीक्षा बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया। जिन जवानों ने शहादत दी है उनपर देश को गर्व है। भारत सरकार ने पाकिस्तान को दिया हुआ मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है। विदेश मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए सभी संभावित कदम उठाए जाएंगे। बैठक में हुए सारे निर्णयों को बाहर नहीं बताया जा सकता है।
जेटली ने आगे बताया कि पाकिस्तान को कूटनीतिक स्तर पर घेरने की तैयारी की जा रही है। भारत सरकार की ओर से शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और पुलवामा हमले पर चर्चा की जाएगी। सर्वदलीय बैठक की अगुवाई गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। आपको बताते जाए कि भारत ने पाकिस्तान को 1999 में मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया था।

Related Articles

Back to top button