मेरठ LIVE: PM मोदी बोले, ‘चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता, हिसाब होगा, सबका होगा’

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चुनाव प्रचार का आगाज कर रहे हैं. पीएम मोदी आज (गुरुवार को) इसके तहत मेरठ में पहली रैली कर रहे हैं. उनके साथ यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद हैं. उनके मंच पर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्‍हें फूलों का हार पहनाकर स्‍वागत किया. पीएम मोदी ने इस दौरान खचाखच भरे मैदान के मंच से कहा कि जिसे भी 2019 का जनाधार देखना हो, वे ये जनसैलाब देखें. उन्‍होंने मंच से कहा कि इस बार भी बीजेपी की सरकार बनना तय है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे चौकीदार कहा गया, चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता है. हिसाब होगा, सबका होगा, बारी-बारी से होगा. आने वाले दिनों में एनडीए के पांच साल का हिसाब रखूंगा और विरोधियों से पूछूंगा कि जब देश ने आप लोगों पर भरोसा किया था, तो आप नाकाम क्‍यों रहे. क्‍यों आपने देश की जनता का भरोसा तोड़ा.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘5 साल पहले जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो आपने भरपूर प्यार दिया था, मैंने कहा था आपके प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा और जो काम किया है, उसका हिसाब दूंगा और साथ में दूसरों का हिसाब भी लूंगा.’

पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत में कहा कि 2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से शुरु करने की एक खास वजह है. 1857 में वही सपना, वही आकांक्षा दिल में लिए इसी मेरठ से स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुला फूंका गया था. हम सबके आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी को मैं नमन करता हूं. चौधरी साहब देश के उन महान सपूतों में से हैं, जिन्होंने देश कि राजनीति को खेत खलिहानों और किसानों की और ध्यान देने के लिए बाध्य किया.

वहीं पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह ही ट्वीट करके चुनाव प्रचार के आगाज के संबंध में जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा, ‘प्रिय मित्रों, मैं अगले कुछ दिनों तक लोकसभा चुनाव में आपके समर्थन के लिए पूरे देश की यात्रा करूंगा. आज मैं मेरठ (यूपी), रुद्रपुर (उत्‍तराखंड) और जम्‍मू (जम्‍मू और कश्‍मीर) में रैलियां करूंगा.’

Related Articles

Back to top button