महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी, कहा- “शहीदों का बलिदान नहीं जाएगा बेकार, आतंकियों को जरूर मिलेगी सजा”

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र के यवतमाल और धुले जिले के दौरे पर हैं। सबसे पहले वो यवतमाल  पहुंचे और कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। यहां उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया और एक बार फिर से अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि “शहीदों का बलिदान नहीं जाएगा बेकार, आतंकियों को जरूर मिलेगी सजा”। नीचे पढ़िए उन्होंने यवतमाम में और क्या-क्या कहा?

यवतमाल: पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश 

– इस बजट में हमारी सरकार ने घुमंतू समुदाय के लिए बड़ा फैसला किया है। इतिहास में पहली बार इस समुदाय का ख्याल किसी सरकार ने किया है। इस समुदाय के लिए सरकार ने विकास कल्याण बोर्ड बनाने का फैसला किया है: पीएम मोदी

– केंद्र सरकार ने 2022 तक हर बेघर को पक्का घर देने का लक्ष्य रखा है और हमारी सरकार तेजी से अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है: पीएम मोदी

– आज यवतमाल के विकास से जुड़ी सैकड़ों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इनमें गरीबों से जुड़ी, सड़कों से जुड़ी, रेलवे से जुड़ी, रोजगार से जुड़ी अनेक परियोजनाएं हैं: पीएम मोदी

– हमें अपने सैनिकों के पराक्रम पर गर्व भी करते हैं और भरोसा भी करते हैं। सैनिकों में और विशेषकर CRPF में जो गुस्सा है, वो भी देश समझ रहा है। इसलिए सुरक्षाबलों को खूली छूट दी गई है: पीएम मोदी

– इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतंकी संगठनों ने, आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वो चाहे जितना छिपने की कोशिश करें, उन्हें सज़ा जरूर दी जाएगी: पीएम मोदी

– मैं जानता हूं कि हम सभी किस गहरी वेदना से गुजर रहे हैं। पुलवामा में जो हुआ, उसको लेकर आपके आक्रोश को मैं समझ रहा हूं। जिन परिवारों ने अपने लाल को खोया है, उनकी पीड़ा मैं अनुभव कर सकता हूं: पीएम मोदी

Related Articles

Back to top button