मराठों को नौकरी और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मराठा समुदाय को आरक्षण देने से सम्बंधित विधेयक गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में पेश कर दिया। महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा दांव चलकर मराठाओं को नौकरी और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को अमलीजामा पहनाते हुए प्रस्ताव को विधानसभा में रख दिया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बताया कि मराठा आरक्षण के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली है और हम आज विधेयक ले आए हैं। फडणवीस ने धनगर आरक्षण पर रिपोर्ट पूरी नहीं होने की बात कही। उन्होंने बताया कि धनगर आरक्षण पर रिपोर्ट पूरी करने के लिए एक उप समिति का गठन किया गया है और जल्द ही एक रिपोर्ट और एटीआर विधानसभा में पेश कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button