भारत चीन के बीच 9वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता ‘माॅलदो’ में शुरू

भारत और चीन के बीच करीब ढाई महीने के बाद आज नौवें राउंड की बातचीत चीन के मॉलदो में शुरू हो गई है। छह नवंबर के बाद होने वाली ये पहली बातचीत है। चीन की तरफ़ से साउथ शिनजियांग मिलिट्री कमांड के कमांडर मेजर जनरल ल्यू लिन मौजूद होंगे। चीन के विदेश मंत्रालय का भी एक ऑफ़िसर इसमें शामिल होगा। भारत की तरफ़ से लेफ्टिनेंट जनरल पी जी के मेनन और विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी नवीन श्रीवास्तव समेत 12 सदस्य शामिल होंगे।

हड्डियों को जमा देना वाली इस ठंड में दोनों देशों के सैनिक आमने सामने हैं और ढाई महीने बाद आज एक बार फिर दोनों देशों के सैनिक कमांडर मिल रहे हैं। पिछले आठ महीने में 9 बार इस तनाव को खत्म करने के लिए बैठक हो चुकी है लेकिन हालात जस के तस हैं। आज भी यह बातचीत लद्दाख में एलएसी पर तनाव को लेकर होगी, जहां मई 2020 से ही हजारों सैनिक आमने.सामने हैं। सूत्रों के मुताबिक ये बैठक भारत की तरफ से चीन को भेजे गए मेमो पर आए जवाब के बाद की जा रही है। अभी सीमा के दोनों तरफ करीब 50-50 हजार सैनिक तैनात हैं और ये कोशिश की जा रही है कि कोई अनहोनी ना हो।

Related Articles

Back to top button