बिहार फॉर्मूला तय: भाजपा और जेडीयू 17-17 और एलजेपी 6 सीटों पर लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, राम विलास को राज्‍य सभा की टिकट

बिहार में एनडीए के बीच सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है। रविवार को भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के घर हुई बैठक में बिहार में एनडीए की सीटों को अंतिम रूप दिया गया। इस मीटिंग में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राम विलास पासवान और चिराग पासवान उपस्थित थे। मीटिंग के बाद अमित शाह ने घोषणा की कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं समझौते के तहत राम विलास को एनडीए की ओर से राज्‍य सभा भेजा जाएगा।

मीटिंग के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए लोकसभा में बिहार से 32 से अधिक सीटें जीतेगी। वहीं रामविलास पासवान ने घोषणा करते हुए कहा कि एनडीए 40 में से 40 सीटें जीतेगी।

Related Articles

Back to top button