प्रियंका गांधी ने 16 घंटे की बैठक के बाद कहा-मोदी की टक्कर राहुल गांधी से

लोकसभा चुनावों से पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लोकसभा चुनावों में अपनी पूरी एनर्जी झोंक दी है. मंगलवार से लेकर बुधवार सुबह 5 बजे तक प्रियंका गांधी ने लगातार 16 घंटे तक की बैठक की. इस बैठक में अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए थे. प्रियंका गांधी ने इन सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी और इस बार नरेंद्र मोदी की टक्कर सीधे राहुल गांधी से है.

प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पूर्व की कमान थमा कर एक बहुत ही अहम जिम्मेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश राजनीतिक तौर पर सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी भी इस बात को बखूबी समझती है. शायद यही वजह है कि वो चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं.बैठक खत्म करने के बाद उन्होंने कहा कि यहां काफी बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा, मैं संगठन के बारे में सीख रही हूं. ‘मैं लोगों की राय सुन रही हूं. आखिर चुनाव कैसे जीता जाए, इस पर भी बात हो रही है.’वहीं अपने पति रॉबर्ट वाड्रा से ED की पूछताछ पर पहली बार प्रिंयका गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, ‘ये चीजें चलती रहेंगी, मैं अपना काम कर रही हूं’

Related Articles

Back to top button