कांग्रेस पर स्मृति ईरानी का वार: अमित शाह को फंसाने के लिए कांग्रेस ने CBI का इस्तेमाल किया

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए नए साल की शुरुआत की है. ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने शासन काल में अमित शाह के खिलाफ प्रपंच कर रही थी. ईरानी ने कहा, कांग्रेस जांच एजेंसी का इस्तेमाल कर अमित शाह को फंसाना चाहती थी. कांग्रेस पार्टी ने साल 2010 में अमित शाह के खिलाफ सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया. ईरानी ने कहा कि शाह को सोहराबुद्दीन मामले में साजिश रच कर फंसाने के लिए कांग्रेस ने प्रशासनिक ताकतों का दुरुपयोग किया.

स्पेशल कोर्ट का जो फैसला आया है. उसमें जज ने कहा, 210 गवाहों से पूछताछ और सभी सबूत को पढ़ने के बाद पता चलता है कि ये आरोप राजनीतिक मकसद हासिल करने के लिए कहा गया था. कांग्रेस पार्टी सत्ता में रहकर राजनीतिक संस्थाओं को इस्तेमाल करके संविधान, न्याय को रौंदने के लिए तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तब की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने ऐसी तमाम कोशिश की ताकि उनका राजनीतिक करियर खत्म कर दिया जाए.

Related Articles

Back to top button