कांग्रेस को अपने विस्तार की चिंता नहीं, सिर्फ आरोपों की राजनीति करती है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में संसद में भाजपा के सभी सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी सांसदों को संसद में मौजूद रहना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर बार-बार झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें सच बोलना है। भाजपा संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई राज्यों में कांग्रेस खत्म हो रही है। उसे अपने विस्तार की चिंता नहीं है। सिर्फ और सिर्फ आरोप लगाने की राजनीति कर रही है। मोदी ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की कौई कमी नही है।इससे पहले संसद के मानसून सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरूआत हुई तथा विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के मकसद से विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की बैठक बार बार बाधित हुई। हंगामे के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय भी नहीं करवा पाए। हंगामे के कारण लोकसभा दो बार और राज्यसभा तीन बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।

Related Articles

Back to top button