कश्मीर में हिंसा के लिए सज्जाद लोन के पिता जिम्मेदार: फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस नेता सज्जाद लोन के पिता को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. अब्दुल्ला ने कहा कि सज्जाद लोन के पिता अब्दुल गनी कश्मीर घाटी में बंदूक लाने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने सज्जाद लोन के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह बोलना शुरू करेंगे, तो लोन को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा.
अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को बारामुला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही. नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ अब्दुल्ला ने कहा, ‘जब पूर्व राज्यपाल जगमोहन ने उन्हें निलंबित किया था, तो उस समय अब्दुल गनी लोन उनके पास आए थे. उन्होंने कहा था कि वह पाकिस्तान से बंदूक लाएंगे.’ अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैंने तब गनी को बहुत समझाया था, लेकिन वह नहीं माने थे.’ बता दें कि सज्जाद लोन ने नेशनल कांफ्रेंस पर रियासत की विशेष पहचान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था.

Related Articles

Back to top button