अरविंद केजरीवाल ने किया मंत्रालयों का बंटवारा, अपने पास नहीं रखा कोई पोर्टफोलियो

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शपथ ग्रहण के एक दिन बाद सोमवार को अपना कार्यभार संभालते ही मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है. केजरीवाल ने अपने पास कोई मंत्रालय नहीं रखा है. दिल्ली जल बोर्ड का जिम्मा सत्येंद्र जैन को दिया है. पर्यावरण मंत्रालय कैलाश गहलोत की जगह गोपाल राय संभालेंगे. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मनीष सिसोदिया की जगह राजेंद्र पाल गौतम को दिया गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल का यह लगातार तीसरा कार्यकाल है. मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, राजेंद्र पाल गौतम, इमरान हुसैन और गोपाल राय सहित उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी दिल्ली सचिवालय में कार्यभार संभाल लिया.कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को सचिवालय में अपने कार्यालय में पहुंचने के बाद कहा, “हमारी प्राथमिकता दो चीजों पर होगी. पहला, पिछले पांच वर्षों की योजनाओं और नीतियों को जारी रखना है.” उन्होंने कहा, “दूसरा, केजरीवाल जी ने कैंपेन के दौरान एक गारंटी कार्ड जारी किया था और अब हम इसमें किए गए वादों को लागू करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.”

Related Articles

Back to top button