अभिनंदन की वापसी पर यूं आखिरी वक्त तक रोड़े अटकाता रहा पाकिस्तान!

पाकिस्तान के कब्जे में रहे भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भारत वापस आ गए हैं. वाधा-अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत के हवाले कर दिया. लेकिन इससे पहले घंटों तक इंतजार का दौर रहा. उम्मीद थी कि अभिनंदन दोपहर या शाम तक भारत आ जाएंगे लेकिन पाकिस्तान ने कागजी कार्रवाई और प्रक्रियाओं का हवाला देकर काफी लंबा इंतजार करवाया.

न्यूज-18 की खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना ने अभिनंदन को सौंपने के कार्यक्रम का दो बार वक्त बदला. देरी की एक वजह ये भी बताई जा रही है कि क्योंकि रिहाई से पहले अभिनंदन के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई गई. ऐसा भी कहा जा रहा है कि रिकॉर्ड वीडियो में पाकिस्तान अपने हिसाब से काट छाट कर सकता है.

प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति संग पूरे देश ने अभिनंदन को भारत लौटने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने IAF विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को 130 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘वेलकम होम विंग कमांडर अभिनंदन! राष्ट्र को आपके अनुकरणीय साहस पर गर्व है. हमारे सशस्त्र बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं. वन्दे मातरम!’

Related Articles

Back to top button